Posted inताजा खबर

School Holiday: बच्चों के लिए खुशखबरी! कल सोमवार और मंगलवार को बंद रहेंगें सभी स्कुल कॉलेज, अवकाश का हुआ ऐलान

school collage Holiday : स्कुल कॉलेज के बच्चों के साथ साथ अब कर्मचारियों के लिए भी ाची खबर सामने आ रही है । बता दे कि इस त्योहारी सीजन में दो लगातार छुट्टियों से बच्चों को परिवार के साथ घूमने में मौका मिलने वाला है। जानकारी के अनुसार बता दे की कल यानि सोमवार 29 सितंबर ओर 30 सितंबर को स्कुल कॉलेजों में अवकाश रहने वाला है।

बता दे की एक तरफ जहां बच्चों की परीक्षाएं भी चलती हैं, फिर भी वे एग्जाम खत्म होने के बाद छुट्टियों का बेसब्री से इंतजार करते हैं। अब आपको वैसे तो आज रविवार तो कल सोमवार और परसों मंगलवार को अवकाश मिलने वाला है। इस दौरान सारे स्कूल, कॉलेज और बैंक बंद रहेंगे। इन तीन दिनों में आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ त्योहार मना सकते हैं या कहीं घूमने का प्लान बना सकते हैं।

जानें कब और क्यों रहेगी दो सोमवार की छुट्टियां

29 सितंबर को महासप्तमी मनाई जाएगी, जिसमें मां दुर्गा की भव्य पूजा और अर्चना की जाएगी।
30 सितंबर को महाअष्टमी है, इस दिन भी सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे।

क्यों मनाते हैं नवरात्री?

नवमी की रात देवी दुर्गा ने महिषासुर का वध किया। इस जीत को याद करने और देवी की शक्ति को समर्पित करने के लिए नवरात्रि का पर्व मनाना शुरू हुआ।कथा के अनुसार, देवी दुर्गा ने महिषासुर नामक एक बहुत शक्तिशाली असुर से युद्ध किया था। यह युद्ध नौ दिन तक चला। महिषासुर देवताओं को परेशान करता था और धरती पर आतंक फैलाता था। उसे हराने के लिए देवी दुर्गा ने अपने सभी रूपों के साथ संघर्ष किया।