Posted inताजा खबर

Haryana : हरियाणा में दर्दनाक हादसा! दो बच्चों समेत 4 की मौत

Haryana News : हरियाणा से इस वक्त कि बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां एक दर्दनाक हादसे से आस पास के इलाके में सनसनी फ़ैल गई। मिली जानकारी के अनुसार बता दे कि यह हादसा हरियाणा के नूंह में बुधवार की दोपहर करीब 3:30 बजे वह अपनी पत्नी और दोनों बच्चों को लेकर पास के ही गांव बीवां अपनी ससुराल जा रहा था।

4 कि मोके पर मौत

मिली जानकारी के अनुसार बता दे कि एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी की बाइक पर सवार दो बच्चे और दंपती की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे के बाद आरोपी मौके पर ट्रक छोड़कर फरार हो गया। वहीं, हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। मौके पर सभी आवश्यक कार्रवाई करने के बाद शवों को वहां से अस्पताल भिजवाया गया।

जहां उनका पंचनामा भरवा कर शवगृह में रखवा दिया गया है। पुलिस मामले की आगामी कार्रवाई में जुट गई है। चारों, रिश्तेदार से मिलकर घर लौट रहे थे।Haryana News

फिरोजपुर झिरका शहर थाना प्रभारी जगबीर सिंह ने बताया कि ट्रक को अपने कब्जे में लेकर ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

हादसा जिले के फिरोजपुर झिरका शहर थाना क्षेत्र अंतर्गत हुआ है। हादसा उस वक्त हुआ घर का मुखिया पत्नी-बच्चों संग अपनी ससुराल जा रहा था।

उसी दौरान सामने से ट्रक के ड्राइवर ने उन्हें टक्कर मार दी। मृतकों की पहचान नूंह जिले के गांव खुशपुरी थाना नगीना के रहने वाले तशरीफ (40 ), पत्नी साहिनी (35), बेटे अहसान (15), अरसान (10) के रूप में हुई है। दोनों बच्चे मदरसे में पढ़ाई करते थे।Haryana News