Posted inताजा खबर

Panipat-Khatima highway पर दर्दनाक हादसा, शादी से एक दिन पहले दूल्हे समेत 4 की मौत

Panipat-Khatima highway Accident News : हरियाणा से इस वक्त कि बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दे कि हरियाणा के सोनीपत से गोहाना के गांव बरोदा के रहने वाले हरिद्वार जा रहे 4 दोस्तों की कार शुक्रवार देर रात उत्तर प्रदेश के शामली जिले में हादसे का शिकार हो गई। पानीपत–खटीमा हाईवे पर हुए इस भीषण हादसे में चारों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

आउट ऑफ कण्ट्रोल हुई कार Accident News

बताया जा रहा है कि कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि ड्राइवर उसे कंट्रोल नहीं कर सका। इसी के चलते स्विफ्ट कार एक रेस्टोरेंट के बाहर खड़े कैंटर में जा घुसी और कार का अगला हिस्सा पूरी तरह पिचक गया। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद कार से शव निकाले। हादसे में मरने वालों में एक युवक की कल शादी होनी थी। चारों में से तीन अपने परिवार के इकलौते बेटे थे। चारों ने अचानक गंगा स्नान का प्लान बनाया और कार में सवार होकर निकल पड़े।

राहगीरों ने दी पुलिस को सुचना Accident News

जानकारी के अनुसार, गांव बरोदा का रहने वाला साहिल अपने 3 दोस्तों आशीष, विवेक, परमजीत के साथ स्विफ्ट कार में सवार होकर हरिद्वार जा रहा था। शुक्रवार देर रात करीब 11 बजे जब कार बुटराड़ा फ्लाईओवर पार कर रहा था, तभी रेस्टोरेंट के बाहर खड़े कैंटर में उसकी कार जा टकराई। हादसा इतना भयानक था कि कार पूरी तरह पिचक गई। वहीं, कैंटर के भी पहिए निकल गए। टक्कर की तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी।

हरियाणा नंबर थी कार Accident News

बाबरी थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद कार में फंसे चारों युवकों की लाशों को खींचकर बाहर निकाला। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। थाना प्रभारी राहुल सिसौदिया ने बताया कि कार के नंबर HR09K-8004 से परिजनों की पहचान कर उन्हें हादसे की सूचना दी गई। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और परिजनों से भी जानकारी जुटाई जा रही है।