Posted inताजा खबर

IAS Transfer and Posting Order: फिर चली तबादला एक्सप्रेस, 8 IAS अधिकारियों का ट्रांसफर ऑर्डर, देखने लिस्ट

IAS Transfer and Posting Order: नई दिल्ली:केंद्र के अहम विभागों में एक बार फिर तबदला एक्सप्रेस चली है। बता दे कि अलग-अलग राज्यों के भाप्रसे व अन्य अखिल भारतीय सेवा से जुड़े अफसरों की तैनाती की गई है। जानकारी के लिए बता दे कि अफसरों को सेन्ट्रल डेपुटेशन के तहत मंत्रालय में सचिव और निदेशक के तौर पर पदस्थ किया गया है।

IAS Officers Transfer News Today: देखें किन अफसरों का हुआ ट्रांसफर

01: जानकारी के लिए बता दे कि पवन कुमार, आईए एंड एएस (2014), को केंद्रीय स्टाफिंग योजना के अंतर्गत चार वर्षों की अवधि के लिए भारत सरकार के रक्षा विभाग में उप सचिव नियुक्त किया गया है।

Image

 ⁠

02: विकास खेड़ा, आईआरटीएस (2014), को केंद्रीय स्टाफिंग योजना के अंतर्गत चार वर्षों की अवधि के लिए भारत सरकार के रक्षा विभाग में उप सचिव नियुक्त किया गया है। उन्हें दिल्ली में यह नया कार्यभार संभालने के लिए रेल मंत्रालय में अपने वर्तमान कार्यभार से मुक्त कर दिया गया है।

Image

IAS Transfer and Posting Order: 03: राहुल राजा, आईआरएस (सी एंड आईटी) 2014, को केंद्रीय स्टाफिंग योजना के अंतर्गत चार वर्षों की अवधि के लिए भारत सरकार के रक्षा विभाग में उप सचिव नियुक्त किया गया है। उन्हें दिल्ली में यह नया कार्यभार संभालने के लिए राजस्व विभाग में अपने वर्तमान कार्यभार से मुक्त कर दिया गया है।

Image

04: राघवेंद्र सिंह, आईए एंड एएस (2013)

Image

05: नलिना सोफिया टी, आईआरएस (सी एंड आईटी: 2010) को केंद्रीय स्टाफिंग योजना के अंतर्गत नीति आयोग, दिल्ली में निदेशक नियुक्त किया गया है

Image

IAS Transfer and Posting Order: 06

Image

07: कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने अतिरिक्त प्रभार एनडीएफडीसी के मुख्य महाप्रबंधक अनिल कुमार को सौंपने को मंजूरी दे दी है।

Image

08: कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के भारत व्यापार संवर्धन संगठन (आईटीपीओ) के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार नितिन कुमार यादव, आईएएस (एचवाई:2000), अतिरिक्त सचिव, वाणिज्य विभाग को सौंपने को मंजूरी दे दी है।

Image