Haryana News : सिरसा दो लड़कियों के मिसिंग मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। बता दे कि सिरसा जिले में दो युवतियों के मिसिंग मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस के अनुसार, एक लड़की को पुलिस ने बरामद कर लिया है और दूसरी युवती अपने प्रेमी के साथ लिव-इन में चली गई। बरामद की उक्त युवती ने पुलिस को दिए बयान में कहा, वह कैफे में गई थी और आरोप लगाया कि वहां पर मौजूद तीन युवकों ने उसके साथ गलत काम किया। ऐसे में वह किसी न किसी तरह उनके चुंगल से छुटकर वहां से निकली और परिजनों को सूचना दी।
इसके बाद युवती ने पुलिस को शिकायत दी। मामले में पुलिस ने पीड़ित युवती के बयान पर आरोपी युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।Haryana News
राजस्थान में कि लव मैरिज
दूसरी युवती ने अपने मनपसंद युवक से राजस्थान में ही लव मैरिज कर ली, जिसके बाद वह वापस नहीं लौटी। अब पुलिस की ओर से उक्त युवती को भी बयान दर्ज करवाने को बुलाया गया है। पुलिस के अनुसार, दोनों लड़कियां आपस में रिश्तेदारी में हैं। इनमें से एक मामा की बेटी है और दूसरी बुआ की बेटी है। दोनों एक ही कॉलेज में पढ़ती है और घर पर कॉलेज जाने की कहकर निकली थी।Haryana News
जब शाम को कॉलेज से अपने घर नहीं पहुंची, तो घरवालों ने उनको तलाशना शुरू कर दिया। घरवाले भी लड़की न मिलने तक पुलिस थाने में चक्कर लगाते रहे।
पुलिस का अनुसार
पुलिस के अनुसार, पीड़िता दूसरी युवती के साथ कैफे में गई थी। एक युवती अपने प्रेमी के साथ रात्रि को ठहरी थी। पीड़िता भी वहां उसके पास रूकी। इसी दौरान वहां पर तीन युवकों से उसकी मुलाकात हुई और वहां उसके साथ गलत काम किया। पुलिस ने युवती की शिकायत पर तीनों युवकों को पकड़ लिया है। दो दिन बाद उक्त युवती अपने घर चली गई, पर दूसरी उसकी बहन घर नहीं लौटी और अपने प्रेमी के साथ राजस्थान चली गई।Haryana News
पुलिस के अनुसार, दूसरी युवती की राजस्थान के किसी युवक के साथ पहले से जान-पहचान थी और दोनों की आपस में फोन पर बात होती थी। वह उसी से शादी करना चाहती थी। ऐसे में वह उसी से मिलने कैफे में गई थी और वह एक रात्रि ठहरी। पीड़िता भी उसके साथ चली गई थी। वह तो लौट आई, पर वो दूसरी नहीं आई।
यहां समझिये पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, दो युवतियां 20 तारीख को कॉलेज का कहकर एक साथ घर से गई थी। शाम तक वह दोनों घर नहीं पहुंची, तो गांव और रिश्तेदारी में उनको तलाशना शुरू कर दिया। इसकी शिकायत एक युवती की मां ने पुलिस को दी है। युवती के पास फोन था, वो नंबर भी बंद आ रहा था। एक ही घर से मिसिंग दोनों युवतियां का कोई पता नहीं चला, तो सनसनी फैल गई।Haryana News
पुलिस को दी शिकायत में जिले के गांव की महिला ने बताया कि वह घरेलू कामकाज करती है। तीन दिन पहले उसकी 19 वर्षीय बेटी व उसकी ननंद की 20 वर्षीय बेटी सुबह अपने घर से ऐलनाबाद के एक कॉलेज जाने की कहकर गई थी। उसके बाद शाम तक वह अपने घर नहीं लौटी है। उसने अपनी सारी रिश्तेदारी में फोन करके दोनों का पता किया, पर उनका कोई सुराग नहीं लगता है।Haryana News
उसकी बेटी व भांजी को किसी ने छिपा लिया है। उसकी बेटी के पास एक फोन था, वो नंबर शाम 7 बजे के बाद बंद आ रहा है। पुलिस से मांग की, कि उसकी बेटी व भांजी की तलाश कर बरामद किया जाए। ऐलनाबाद थाना पुलिस ने केस दर्ज कर सर्चिंग अभियान चलाया। उनकी लोकेशन ट्रैस कर पता लगा लिया।