Posted inताजा खबर

Rajasthan : राज्य सरकार के दो वर्षः जनसंपर्क विभाग का अभियान सम्पन्न


Rajasthan News: राज्य सरकार के कार्यकाल के दो वर्ष पूर्ण होने पर जनसंपर्क विभाग द्वारा आयोजित आठ दिवसीय अभियान गुरुवार को सम्पन्न हुआ। अंतिम दिन गंगाशहर में सनराइज फाउण्डेशन ट्रस्ट द्वारा आयोजित सृजन शिक्षास्थली संस्थान के युवाओं को सरकार की योजनाओं पर आधारित साहित्य वितरित किया गया।

विभाग के उपनिदेशक हरि शंकर आचार्य ने बताया कि अभियान के तहत विभिन्न कॉलेजों, कोचिंग संस्थाओं और पुस्तकालयों के युवाओं को सरकार की उपलब्धियों, योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी दी गई। उन्होंने युवाओं के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों के बारे में बताया और कहा कि राज्य सरकार द्वारा पांच वर्षों में चार लाख युवाओं को सरकारी नौकरी करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है।

रोजगार सहायता शिविरों के माध्यम से युवाओं को निजी क्षेत्र की कंपनियों में युवाओं को रोजगार के अवसर मिल रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री युवा संबल योजना तथा विभिन्न कौशल प्रशिक्षण शिविरों के बारे में बताया। जिला परिषद के आईईसी कॉर्डिनेटर गोपाल जोशी ने कहा कि युवाओं को सरकार की योजनाओं का लाभ लेना चाहिए तथा दूसरों को भी इसकी जानकारी उपलब्ध करवाएं।

उन्होंने आरपीएससी तथा अधीनस्थ चयन बोर्ड द्वारा की जा रही भर्तियों की जानकारी दी। संस्थान प्रबंधक अक्खाराम चौधरी ने बताया कि संस्थान द्वारा युवाओं के लिए कोचिंग और लाइब्रेरी की निःशुल्क व्यवस्था की जा रही है। इस दौरान छगन लाल मूंड, रामनिवास गोदारा, राजाराम सीगड़, अजय कुमार जैन तथा जीतू सोलंकी आदि मौजूद रहे।


ऊंट उत्सव में लगेगी विभाग की स्टॉल
आचार्य ने बताया कि जनसंपर्क विभाग द्वारा साहित्य वितरण की श्रृंखला में 9 से 11 जनवरी तक होने वाले ऊंट उत्सव के दौरान स्टॉल लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि महोत्सव के दौरान धरणीधर मैदान, डॉ. करणी सिंह स्टेडियम और रायसर में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के दौरान आमजन को सरकार की योजनाओं के बारे में बताया जाएगा और साहित्य वितरित किया जाएगा।