Posted inताजा खबर

Haryana: हरियाणा के इस जिले के स्कूलों में मोबाइल नहीं चला सकेंगे शिक्षक, शिक्षा अधिकारी ने अभी अभी जारी किये सख्त निर्देश

Haryana Teacher Phone Baned In School : हरियाणा से इस वक्त कि बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दे कि हीसार जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि स्कूलों में शिक्षकों द्वारा मोबाइल फोन के उपयोग पर पूरी तरह प्रतिबंध लागू किया जाए। अक्सर देखा जाता है कि शिक्षक क्लास के अंदर फ़ोन का उपयोग करते है। जिससे उनकी पढाई पर भी इसका असर पड़ता है।

जारी हुआ आदेश

वहीँ जारी हुए पत्र में बताया गया है कि पूर्व आदेशों के बावजूद निरीक्षण के दौरान कई शिक्षक स्कूल कैंपस और कक्षाओं में मोबाइल का उपयोग करते पाए गए, जिसे अत्यंत गंभीर लापरवाही माना गया है।Haryana news

मोबाइल फोन का प्रयोग बिल्कुल न किया जाए

डीईओ ने सभी बीईओ को निर्देशित किया है कि वे अपने ब्लॉक के सभी स्कूल प्रमुखों को आदेशित करें कि स्कूल समय में मोबाइल फोन का प्रयोग बिल्कुल न किया जाए। उन्होंने आदेशों की आवश्यक अनुपालना सुनिश्चित करने को भी कहा है। Haryana news

अधिक जानकरी के लिए बता दे कि जिला शिक्षा अधिकारी द्वार जारी किए गए नोटिस में यह भी बताया गया है कि निदेशक माध्यमिक शिक्षा द्वारा वर्ष 2017 और 2018 में भी मोबाइल उपयोग पर रोक संबंधी आदेश जारी किए जा चुके हैं। Haryana news