Posted inताजा खबर

Aaj Chand Kab Nikelga : मध्य्प्रदेश और बिहार में आज चाँद कब निकलेगा, यहां देखें जिले वाइज पूरी लिस्ट

Sakat Chauth 2026 Moon Rise Time Live Updates: आज का दिन हुंदु धर्म के अंदर काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। बता दे कि संतान की लंबी आयु, सुख-समृद्धि और पति व परिवार की खुशहाली के लिए आज महिलाओं ने सकट चौथ का व्रत रखा है। इस वार्ड कि हिन्दू रीती रिवाज के अंदर काफी ज्यादा प्रसिद्धि है। बता दे कि यह व्रत माघ माह की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को रखा जाता है। सकट चौथ को तिलकुटा चौथ, संकष्टी चौथ और माघ कृष्ण चतुर्थी भी कहा जाता है। इस दिन महिलाएं सर चाँद के दीदार के बाद ही अन्न ग्रहण करती है। तो चलिए जानते है आज मध्यप्रदेश और बिहार के सभी जिलों में 6 जनवरी को चाँद कब निकलेगा

बिहार में आज 6 जनवरी को चाँद कब निकलगा

पूर्वी बिहार (जैसे भागलपुर) में चांद पहले दिखेगा और पश्चिमी बिहार (जैसे पटना, आरा) में कुछ मिनट बाद।

किशनगंज 08:14 पी एम

अररिया 08:15 पी एम

पूर्णिया 08:15 पी एम

कटिहार 08:15 पी एम

भागलपुर 08:18 पी एम

मधुबनी 08:19 पी एम

सहरसा 08:19 पी एम

खगड़िया 08:20 पी एम

दरभंगा 08:21 पी एम

बेगूसराय 08:22 पी एम

समस्तीपुर 08:22 पी एम

लखीसराय 08:22 पी एम

जमुई 08:23 पी एम

मुजफ्फरपुर 08:24 पी एम

मोतिहारी 08:24 पी एम

हाजीपुर 08:25 पी एम

बेतिया 08:25 पी एम

पटना 08:26 पी एम

नवादा 08:26 पी एम

छपरा 08:26 पी एम

गोपालगंज 08:26 पी एम

जहानाबाद 08:27 पी एम

सीवान 08:27 पी एम

गया 08:27 पी एम

आरा (भोजपुर) 08:28 पी एम

बक्सर 08:30 पी एम

औरंगाबाद 08:31 पी एम

भभुआ (कैमूर) 08:33 पी एम

मध्य्प्रदेश में आज 6 जनवरी को चाँद कब निकलेगा

Moonrise time Today Live : एमपी के शहरों में कब होंगे चांद के दर्शन

भोपाल- 09: 20 PM

उज्जैन- 9:19 pm

इंदौर- 9:19 pm

जबलपुर- 9:07 pm

ग्वालियर- 9:07 pm