Haryana Lado-Lakshmi yojana : बता दे कि ऐसा लग रहा है कि हरियाणा में महिलाओं को लाडो में 25 सितंबर को दीनदयाल लाडो-लक्ष्मी योजना का पोर्टल लॉन्च करते हुए दावा किया था कि 20 लाख से ज्यादा महिलाएं योजना की पात्र होंगी, लेकिन बता दे कि रजिस्ट्रेशन के बाद हैरानी के आंकड़े सामने आये है कि सिर्फ साढ़े 6 लाख महिलाओं ने ही आवेदन किया है।
जिलों में केम्प लगने के बाद सिर्फ 6 लाख आवेदन Lado-Lakshmi yojana
बता दे कि जिन महिलाओं ने आवेदन किया है उन्हें 1 नवंबर से हर महीने 2100 रुपए मिलने शुरू होंगे। लेकिन 6 लाख आवेदन तब हुए जब सरकार ने जिलों में विशेष कैंप लगाए गए। उद्धरण के लिए आपको बता दे कि फतेहाबाद जिले में एक लाख रुपए तक की वार्षिक आय स्लैब में 95 हजार महिलाएं आ रही थीं। 27 अक्टूबर तक क्रीड के जरिए 4360 एप्लिकेशन आईं। इनमें से डाउटफुल एप्लिकेशन 501 रहीं। 3859 एप्लिकेशन पुश टू डिस्ट्रिक्ट फॉर अप्रूवल की गई।
BPL कार्ड काटने का डर Lado-Lakshmi yojana
बता दे कि योजना से न जुड़ने कि सबसे बड़ी वजह रजिस्ट्रेशन की शर्तों के अलावा एक डर भी बड़ी वजह बन रहा है। ये डर है पीला-गुलाबी राशन कार्ड कटने का। बताया जा रहा है कि महिलाओं को लग रहा है कि सरकार की ओर से 2100 रुपए मिलने से उनके BPL राशन कार्ड कट जाएंगे। जिसके बाद इसको लेकर सरकार को क्लियर करना पड़ा कि ऐसा कुछ नहीं होने वाला है।
19 लाख 62 हजार महिलाएं हरियाणा में पात्र
मिले आंकड़ों के अनुसार बता दे कि हरियाणा में एक लाख रुपए सालाना आय वाली 23 से 60 साल की उम्र की महिलाओं की संख्या 19 लाख 62 हजार है, लेकिन 25 अक्टूबर तक सिर्फ 6.20 लाख महिलाओं ने ही इस योजना के तहत आवेदन किया है।
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने भी चिंता जाहिर
बता दे कि जब रजिस्ट्रेशन के आंकड़े मुख्यमंत्री नायब सैनी के सामने आये तो उन्होंने चिंता जाहिर की है, और अधिकारियों को इसको लेकर मेगा प्लानिंग बनाने के निर्देश दिए हैं।