Posted inताजा खबर

Ladki Bahin Yojana: महिलाएं आज निपटा लें अपना ये जरूरी काम, वरना नहीं मिलेंगे हर महीने 1500 रुपये

Ladki Bahin Yojana Big Update : लाडकी बहिन योजना ला लाभ लेने वाली महिलाओं के लिए इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दे कि लाडकी सरकार ने साफ कर दिया है कि 18 नवंबर 2025 तक सभी लाभार्थी महिलाओं को e-KYC पूरा करना ही होगा। अगर समय पर आप इसे अपडेट नहीं करते है तो आपको इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा। क्योंकि इस योजना के तहद बहनों को हर महीने 1500 रुपये मिलते है। महाराष्ट्र की महिलाओं को आज मंगलवार 18 नवंबर तक e-KYC पूरी करनी होगी। वरना 1500 रुपये मिलने बंद हो जाएंगे। Ladki Bahin Yojana

1 करोड़ से ज्यादा महिलाएं ले रही है लाभ

यह योजना जून 2024 में शुरू हुई थी और फिलहाल करीब 1 करोड़ से ज्यादा महिलाएं इसका फायदा ले रही हैं। अमाउंट हर महीने सीधे बैंक खाते में DBT के जरिए भेजी जाती है। सरकार का कहना है कि अब आगे से पेमेंट केवल उन्हीं महिलाओं को मिलेगा जिनकी e-KYC अपडेट हो चुका है।

e-KYC जरूरी क्यों है?

पैसा सिर्फ सही लाभार्थियों तक पहुंचे।

फर्जी आवेदन, डुप्लीकेट एंट्री या गलत खातों में भेजने की समस्या खत्म हो।

सितंबर 2025 के आदेश में सरकार ने कहा था कि Aadhaar Act 2016 की धारा 7 के तहत किसी भी सरकारी आर्थिक लाभ के लिए आधार वेरीफिकेशन अनिवार्य है। Ladki Bahin Yojana

UIDAI ने महिला एवं बाल विकास विभाग को Sub-AUA/Sub-KUA की अनुमति भी दे दी है, यानी विभाग खुद e-KYC कर सकता है।

घर बैठे ऐसे पूरा करें Ladki Bahin Yojana का e-KYC

लाभार्थी महिलाएं मोबाइल या कंप्यूटर से सिर्फ कुछ मिनट में प्रक्रिया खत्म कर सकती हैं।

स्टेप 1

योजना की वेबसाइट खोलें ladakibahin.maharashtra.gov.in

स्टेप 2

होमपेज पर दिख रहे e-KYC बटन पर क्लिक करें।Ladki Bahin Yojana