Posted inChuru News (चुरू समाचार), Health News (चिकित्सा समाचार)

जिले में 11 नये कोरोना पाॅजीटिव

कोरोना संक्रमित युवक की मौत

चूरू, जिले में शनिवार को मिली जांच रिपोर्ट में 11 नये कोरोना पाॅजीटिव आये है। शनिवार को सुबह मिली जांच रिपोर्ट में एक व्यक्ति कोरोना पाजीटिव आया था। सीएमएचओ डाॅ. भंवरलाल सर्वा ने बताया कि चूरू के वार्ड 17 का एक, चूरू के 03 अन्य, ढाणी रणवां का एक, हुनतपुरा का एक, रामसरा का एक तथा रतनगढ़ के बचरारा का दो व राजगढ़ के वार्ड नम्बर 20 का एक व सरदारशहर के एक व्यक्ति कोरोना जांच में पाजीटिव आया है। शनिवार सुबह मिली जांच रिपोर्ट में एक व्यक्ति कोरोना पाॅजीटिव आया था। वही चूरू जिले में शनिवार को बीकानेर के पीबीएम हास्पिटल में भर्ती एक युवक की मौत हो गई। उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. देवकरण गुरावा ने बताया कि चूरू के गढ़ के पीछे निवासी एक युवक को 28 अगस्त दोपहर साढ़े तीन बजे गंभीर हालत में सांस लेने में तकलीफ के चलते बीकानेर के पीबीएम में भर्ती हुआ था। बाद में वहां कोरोना जांच में संक्रमित पाया गया। 29 अगस्त को दोहपर में उसकी मौत हो गई।