Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

जिले में 197 नए कोरोना संक्रमित

एक्टिव केस की संख्या 1790 हुई, पूर्व संक्रमित 480 हुए स्वस्थ

सीकर, जिले में कोरोना वायरस की तीसरी लहर दिन प्रतिदिन खतरनाक साबित होती जा रही है। शनिवार को जिले में 197 नए कोरोना वायरस पॉजीटिव आए हैं। जिले में एक्टिव केस की संख्या 1790 हो गई है। पूर्व संक्रमित 480 स्वस्थ हुए है। तीसरी लहर की दस्तक के साथ ही चिकित्सा विभाग मुश्तैदी सेे आमजन को बचाने में जुटा हुआ है। चिकित्सा विभाग ने आमजन से कोविड एप्रोप्रिएट व्यवहार का पालन करने और वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने की अपील की है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने बताया कि जिले में 197 नए कोरोना पॉजीटिव आए हैं। क्लॉज कांटेक्ट में आने से 8, हैल्थ वर्कर 5, माइग्रेट 1 है, जो दूसरे राज्य से आया है। इसके अलावा रैन्डम सैम्पलिंग में 36, लक्षणात्मक 144, यात्रा करने से पहले व बाद में करवाई गई जांच में 2 औऱ आपरेशन से पहले करवाई गई जांच में 1 जने पॉजीटिव आए हैं।सीएमएचओ डॉ चौधरी ने बताया कि सीकर शहर में 17, फतेहपुर ब्लाक में 5, खण्डेला ब्लॉक में 30, कूदन ब्लॉक में 33, लक्ष्मणगढ क्षेत्र में 8, नीमकाथाना ब्लाक में 50, पिपराली ब्लॉक में 20, श्रीमाधोपुर क्षेत्र मे 13 व दांता ब्लॉक में 21 जने कोरोना संक्रमित आये हैं।उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 4 लाख 3 हजार 230 सैम्पल लिए गए। इनमें से 36 हजार 17 कोरोना संक्रमित आए और 33 हजार 882 स्वास्थ्य हुए है। वहीं 30 नवम्बर 2021 से शुरू हुई तीसरी लहर में अब तक 53 हजार 264 सैम्पल लिए गए है। इनमें से 5022 पॉजिटिव आए है और 46 हजार 934 की रिपोर्ट नगेटिव आई है। शनिवार को जिलेभर से 1136 सैम्पल लिए गए हैं। 1308 सैम्पल प्रक्रियाधीन हैं।