Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

जिले मेंआज 2 नए कोरोना पॉजीटिव

एक्टिव केस की संख्या 8

सीकर, कोरोना वायरस का खतरा बरकरार है। ऐसे में सावधानी और सतर्कता बेहद जरूरी है। जिले में बुधवार को 2 नए पॉजीटिव केस आये है। एक्टिव केस की संख्या 8 हो गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने बताया कि जिले के श्रीमाधोपुर ब्लाक में 23 वर्षीय युवक पॉजिटिव आया है। खंडेला ब्लाक में 70 वर्षीय बुजुर्ग पॉजिटिव है। उनको होम आईसोलेशन में रखा है। सीएमएचओ डॉ चौधरी ने बताया कि विभाग की ओर से अब तक 4 लाख 26 हजार 05 सेम्पल लिए गए है। इनमें से 38 हजार 461 पॉजिटिव आये। 38 हजार 87 स्वास्थ्य हुए हैं। वहीं 30 नवम्बर 2021 से शुरू हुई तीसरी लहर में अब तक 76 हजार 74 सैम्पल लिए गए है। इनमें से 7 हजार 466 पॉजिटिव आए है और 68 हजार 574 की रिपोर्ट नगेटिव आई है। 34 सैम्पल प्रक्रियाधीन हैं।