Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

424 रोगियों का हुआ मोबाइल ओपीडी में इलाज

जिले के 14 गांवों में लगे शिविर

सीकर, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की मोबाइल ओपीडी यूनिट सेवा आमजन के लिए उपयोगी साबित हो रही है। इसके तहत आज मंगलवार को जिले के 14 गांवों में शिविर लगाए और रोगियों का चिकित्सकों ने उपचार कर नि:शुल्क दवाइयां दी। मोबाइल ओपीडी यूनिट के माध्यम से लोगों को उनके गांव, ढाणी में ही चिकित्सकीय परामर्श उपचार व नि:शुल्क दवा की सेवाएं उपलब्ध हो रही है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने बताया कि आज मंगलवार को जिले के 14 गांवों में लगाए शिविरों में 174 पुरूष, 192 महिलाएं और 58 बच्चों का मोबाइल ओपीडी यूनिट सेवा के तहत उपचार किया गया। इस दौरान 29 गर्भवती महिलाओं के भी स्वास्थ्य की जांच की गई। गांवों में लगे शिविर में 80 लोग खांसी से पीडित पाए गए। वहीं 9 बुखार, 17 मधुमेह और 42 हाइपर टेंशन की बीमारी से ग्रसित पाए गए। इन सभी रोगियों का उपचार कर नि:शुल्क दवा उपलब्ध करवाई गई है। 57 रोगियों की जांच की गई।