Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

जिले में 78 नए कोराना पॉजीटिव

180 हुए स्वस्थ, एक्टिव केस 818

सीकर, कोरोना वायरस का खतरा अभी बकरार है और ऐसे में सतर्कता ही बचाव का उपाय है। कोराना वायरस अभी गया नहीं है। जिले में रविवार को 78 नए कोरोना पॉजीटिव केस आए हैं। कोरोना वारयस को हराने के लिए वैक्सीन की दोनों डोज बेहद जरूरी है। इसलिए वैक्सीन लगाए और इस हथियार के साथ ही कोरोना वायरस का मुकाबला करें। जिले में 818 एक्टिव केस है। वहीं 180 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने बताया कि सीकर शहर मंे 4, फतेहपुर ब्लॉक में 20, खण्डेला ब्लॉक में 4, कूदन क्षेत्र में 8, लक्ष्मणगढ ब्लॉक में 6, नीमकाथाना क्षेत्र में 15, पिपराली क्षेत्र में 8, श्रीमाधोपुर ब्लॉक में 3 और दांता क्षेत्र में 10 कोरोना वायरस से संक्रमित आए है। उन्होंने बताया कि रेण्डम सैम्पलिंग में 18, लक्ष्मणात्मक 57 और यात्रा करने से पहले करवाई गई जांच में 1 और ऑपरेशन से पहले करवाई गई जांच में 2 व्यक्ति कोरोना संक्रमित आए हैं। सीएमएचओ डॉ चौधरी ने बताया कि जिले में अब तक 4 लाख 12 हजार 464 सैम्पल लिए गए। इनमें से 38 हजार 66 कोरोना संक्रमित आए और 36 हजार 889 स्वास्थ्य हुए है। वहीं 30 नवम्बर 2021 से शुरू हुई तीसरी लहर में अब तक 62 हजार 499 सैम्पल लिए गए है। इनमें से 7071 पॉजिटिव आए है और 55 हजार 290 की रिपोर्ट नगेटिव आई है। 138 सैम्पल प्रक्रियाधीन हैं।