Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

आर्सेनिक एल्ब 30 कोरोना योद्धाओ को दी

कोरोना वायरस से बचाव हेतु

सीकर(राकेश कुमावत) जिले के पलसाना कस्बे में डॉ मनोज कुमार मीणा श्री बीआर होम्योपैथिक क्लिनिक पलसाना कोरोना वायरस के द्वारा जो संपूर्ण विश्व में महामारी फैल रही है। इसके लिए होम्योपैथिक चिकित्सा के अंदर एक मेडिसिन निकाली है आर्सेनिक एल्ब 30 यह मेडिसिन शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाती है श्री बीआर होम्योपैथिक क्लिनिक की तरफ से राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र , पुलिसकर्मी, नरेगा कर्मियों सभी कोरोना वारियर्स को यह मेडिसिन निशुल्क दी जा रही है।