Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

आयुर्वेदिक हेल्थ परामर्श शिविर का हुआ आयोजन

गांव कंचनपुर में

श्रीमाधोपुर(अमरचंद शर्मा) , निकटवर्ती गांव कंचनपुर के राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर सपना आयुर्वेदिक हब द्वारा निशुल्क हैल्थ परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। डॉ डी. एस. शेखावत ने बताया कि आयुर्वेद में हर बीमारी का उपचार है । तुलसी का पौधा स्वस्थ व्यक्तियों के लिए अमृत व रोगियों के लिए वरदान की तरह है। शिविर में 150 से अधिक ग्रामीणों को निशुल्क परामर्श दिया गया।