Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

सीकर शहर में चिकित्सा विभाग की कार्रवाई

खाद्य वस्तुओं के चार सैम्पल लिए

सीकर, शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत मंगलवार को चिकित्सा विभाग की ओर से सीकर शहर में कार्रवाई गई। इस दौरान ,खाद्य वस्तुओं की जांच की गई और सैम्पल लिए गए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने बताया कि जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने के निर्देशन में चल रहे अभियान के तहत विभाग के एफएसओ रतन गोदारा व मदन बाजिया ने सीकर शहर में रबड़ी, कुल्फी वालों के खिलाफ कार्रवाई की। इस दौरान दो रबड़ी और दो कुल्फी के सेवन लिए गए। सैम्पलों को जांच के लिए जयपुर स्थित प्रयोगशाला में भेजा गया है। रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी।