Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Rajasthan News (राजस्थान समाचार)

आर्टिफिशियल लिम्ब मेजरमेंट कैंप लगाया

आगरा में नारायण सेवा संस्थान ने

दिव्यांग, अनाथ, निर्धन, विधवा, वृद्ध एवं वंचितजनों की सेवा में सतत् संलग्न नारायण सेवा संस्थान, उदयपुर द्वारा आगरा में स्थित 127,नोर्थ विजय नगर कॉलोनी, राधा कृष्ण मन्दिर के पास आश्रम में कृत्रिम अंग नाप शिविर का आयोजन किया गया । प्रातः 9 बजे से सायं 4 बजे तक हुए इस कैंप में संस्थान द्वारा 15 दिव्यांग भाई-बहिनों को निःशुल्क कृत्रिम अंग एवं केलीपर लगाने के लिए नाप लिये गए, जो चलने में दिक्कत महसूस करते है अथवा किसी हादसे के कारण अपने हांथ-पैर गंवा चुके हों। नारायण सेवा संस्थान के अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल का कहना है,ऐसे कैंपेन के जरिए, नारायण सेवा संस्थान ने 99,133 कैलीपर्स ,10 हजार व्हीलचेयर और 3,600 ट्राई साइकिल बांट दी हैं । हम दिव्यांग और आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग के उपचार (करेक्टिव सर्जरी) के साथ उन्हें शैक्षणिक और व्यावसायिक ट्रेनिंग भी उपलब्ध करा रहे हैं, ताकि वे अपनी पूरी क्षमता को विकसित करते हुए आत्मनिर्भर और स्वतंत्र बन सकें । इसी कड़ी में अब तक करीब 2161 दिव्यांगों को ट्रेनिंग दी है ।