Posted inChuru News (चुरू समाचार), Health News (चिकित्सा समाचार)

झोलाछाप डॉक्टरों की शिकायतों के सत्यापन पर निरीक्षण पर निकले बीसीएमओ

राजलदेसर, [सुभाष प्रजापत ] झोलाछाप डॉक्टरों की लगातार मिल रही शिकायतों के सत्यापन पर बीसीएमओ डॉ मनीष तिवाड़ी ने मंगलवार को निरीक्षण पर निकले, लेकिन इस दौरान उक्त लोग अपने प्रतिष्ठान बंद कर मौके से फरार हो गए। सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा व एसडीएम अमित कुमार वर्मा के निर्देश पर राजलदेसर कस्बे में संचालित निजी चिकित्सा संस्थान, लैब का खंड स्तरीय निरीक्षण बीसीएमओ डॉ तिवाड़ी, राजलदेसर तहसीलदार कालूराम, सुरेंद्र बोयल एवं अरुणकुमार मंगलहारा के द्वारा किया गया, जिसमें कथित संस्थानों के झोलाछाप दल को सूचना मिलने पर वे दुकानें बंद कर भाग गए तथा जो खुली मिली, उनका निरीक्षण करने पर पूर्ण रूप से आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध नहीं करवाए गए, जिन्हें तीन दिन में दस्तावेज उपलब्ध करवाने के लिए निर्देशित किया गया है। डॉ तिवाड़ी ने बताया कि जो चिकित्सा संस्थान क्षेत्र में अपनी सेवाएं नियमानुसार नहीं दे रहे हैं, उनके विरूद्ध चिकित्सा विभाग द्वारा नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।