Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

भामाशाह ने उपलब्ध करवाई चिकित्सा उपकरण सामग्री

खण्डेला में

खण्डेला [अरविन्द कुमार] देशभर में कोरोना वायरस के नियंत्रण और रोकथाम के लिए सरकारी प्रयास जारी है। साथ ही वही भामाशाह भी प्रशासन की मदद करने में कोई कमी नही छोड़ रहे है। अपना यथासंभव सहयोग कर रहे है। इसी कड़ी में बसंत शर्मा निवासी बामनवास (खण्डेला) ने ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी को पांच थर्मल स्कैनर, 20 PPE किट,N 95 मास्क,मास्क,सैनेटाइज़र, ग्लव्स आदि चिकित्सा उपयोग की सामग्री भेंट की है। बसंत शर्मा ने बताया कि महामारी के इस दौर में हर नागरिक का कर्तव्य है कि वो देश की तन,मन,धन से सेवा करे और मुझे ये सौभाग्य मिला है कि देश के लिए कुछ कर सकू और मैं आगे भी यथाशक्ति सहयोग करता रहूंगा।ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नरेश कुमार पारीक ने बताया कि थर्मल स्कैनर के मिलने से रोगियों की स्कीनिंग में काफी मदद मिलेगी और बंसत शर्मा ने स्वास्थ्य विभाग की मदद कर पूण्य कार्य किया है।इस अवसर पर डॉ नरेश कुमार पारीक,डॉ हरिराम डांगी, डॉ देवेन्द्र लाटा,दिनेश महर्षि,सुभाषचंद शर्मा आदि उपस्थित थे। गौरतलब है कि बसंत शर्मा ने पिछले सप्ताह भी खण्डेला ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, जाजोद,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र,बामनवास तथा RBSK टीम को एक- एक थर्मल स्कैनर,हैंड सैनेटाईज़र,मास्क,ग्लव्स उपलब्ध करवाए थे।