Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

भीम सेना टीम ने की शानदार पहल

ब्लड बैंक में ब्लड की कमी को टीम के सदस्यों द्वारा रक्तदान कर किया जायेगा दूर

सीकर, कोरोना वायरस आपदा को लेकर भीम सेना टीम की बहुत ही शानदार पहल सीकर के कल्याण चिकित्सालय के ब्लड बैंक में ब्लड की कमी होने पर भीम सेना के संस्था प्रमुख अनिल तिड़दिया ओर राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सुरेन्द्र महिचा ने बहुत ही शानदार पहल करते हुये 14 अप्रेल 2020 बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर की 129 वीं जयंती के अवसर पर सभी सीकर जिले के कार्यकर्ताओं से अपील की है की इस आपदा में जरूरतमंद मरीजों को ब्लड की कमी नहीं हो और चिकित्सालय में ब्लड की कमी नहीं आये भीम सेना टीम इस कोरोना वायरस आपदा में सीकर के प्रशासन के साथ पुर्ण रूप से सहयोग में है !टीम के सदस्यों द्वारा रक्तदान कर कमी को दूर किया जायेगा।