Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

भ्रुण लिंग परीक्षण संबंधी सूचना व शिकायत के लिए वाट्सअप नम्बर जारी

पीसीपीएनडीटी समन्वयक नंदलाल पूनिया ने बताया

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के विशिष्ट शासन सचिव एवं मिशन निदेशक डा. समित शर्मा ने बताया कि प्रदेश में आमजन के लिए भ्रुण लिंग परीक्षण संबंधी सूचना व शिकायत के लिए वाट्सअप नम्बर 9799997795 जारी किया है। उन्होंने बताया कि इस वाट्सअप नम्बर पर कई भी व्यक्ति कार्यालय समय प्रात: 9.30 बजे से सांय 6 बजे तक वीडियो व लिखित संदेश किसी भी तरीके से सूचना व शिकायत दर्ज करा सकता है। उन्होंने कहा कि सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जायेगी। इसके अलावा आमजन 104 व 108 टोल फ्री नम्बर पर भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जायेगी। योजना का उद्देश्य सोनोग्राफी तकनीक के दुरूपयोग को रोकने के लिए आमजन को प्रेरित करना है। जिला पीसीपीएनडीटी समन्वयक नंदलाल पूनिया ने बताया कि राज्य में मुखबीर योजना संचालित है जिसके तहत लिंग परीक्षण की सूचना देने वाले व्यक्ति को 2 लाख 50 हजार रूपये की राशि बतोर पुरूस्कार स्वरूप दी जा रहीं हैं। जिसमे मुखबीर को 1 लाख रूपये, डिकॉय मे शामिल गर्भवती महिला को 1 लाख रूपये तथा गर्भवती महिला के सहयोगी को 50 हजार रूपए दिए जाते हैं।