Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया

शिविर में 115 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ

दांतारामगढ़(लिखा सिंह सैनी) नवयुवक मंडल कांकरा के तत्वाधान में ग्राम कांकरा में रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया। शिविर में कुल 115 यूनिट संग्रहित हुआ। ब्लड ग्रुप टीम एसएमएस जयपुर से थी, इस मौके पर समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे। शिविर में महिलाओं ने भी हिस्सा लिया जिन में पूर्व सरपंच उर्मिला कवर, आंगनबड़ी कार्य करता मूली देवी, शामिल थी, शिवर मे हनुमान पूर्व जिला उपप्रमुख, महावीर सिंह प्रहलाद बरवड़ सचिन, महेश, आशीष, मोहित प्रशांत, वीरेंद्र, गोलू, सुभाष, जोरोवर सिंह, अशोक बोकोलिया, विजय पारीक, दीपक शर्मा मोहित,रामदवे, सोनू वर्मा, माल सिंह, योगेश शर्मा, राकेश, दीपेन्द्र मेई से सुशिल शर्मा व उनकी टीम ने भी हिस्सा लिया। काँकरा के आस पास के गाँव के युवा साथीयो ने भी हिस्सा लिया। शिविर को लेकर युवावो में जोश दिखाई दिया।