Posted inChuru News (चुरू समाचार), Health News (चिकित्सा समाचार)

चिकित्सक को किया एपीओ

रतनगढ़ में

स्थानीय राजकीय सामान्य चिकित्सालय में कार्यरत मेडीकल ज्यूरिस्ट व वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डा रवीन्द्र कड़ेल को गुरूवार को संयुक्त निदेशक एचएस बरार के निर्देश पर एपीओ कर दिया गया और उसका मुख्यालय जयपुर कर दिया गया। पीएमओ डा राजेन्द्र गौड़ ने बताया कि चार दिन पूर्व परसनेऊ के एक युवक के करंट से मर जाने पर उसका शव मुर्दाघर में पड़ा रहा और तकनीकी खामियां निकालकर उक्त चिकित्सक मृतक के अभिभावकों, पुलिस आदि को परेशान करता रहा तथा दो घंटे बाद पोस्टमार्टम किया। इसके बाद दो दिन पूर्व बलात्कार के एक मामले में मेडीकल बोर्ड बैठाकर मेडीकल कराने के आदेश किए गए जिसमें एक महिला चिकित्सक व एक पूरूष चिकित्सक को नियुक्त किया गया परन्तु डा रवीन्द्र कड़ेल ने इनकार कर दिया। इन सब क्रियाकलापों की जानकारी संयुक्त निदेशक के पास पहुंची तो उन्होंने अविलम्ब एपीओ करने के निर्देश दिए तथा इस निर्देश की अनुपालना में पीएमओ ने आदेश पारित कर दिए। दूसरी ओर उक्त चिकित्सक का कहना है कि शारीरिक रूप से पूर्णतया स्वस्थ न होते हुए एवं वरिष्ठ होते हुए जानबूझकर परेशान करने के उद्देश्य से उसके साथ सौतेला व्यवहार किया जाता है, जो न्यायसंगत नहीं है।