Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

गणेशपुरा में सीएचओ मिली अनुपस्थित

बीसीएमओ ने थमाया कारण बताओ नोटिस

सीकर, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी कूदन ने बुधवार को ब्लॉक के चिकित्सा संस्थानों का औचक निरीक्षण किया। बीसीएमओ डाॅ कुलदीप दानोदिया ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र धोद, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सरवड़ी, सिंगरावट उप स्वास्थ्य केन्द्र गणेशपुरा, लोसल छोटी का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी चिकित्सा संस्थाओं के प्रभारी अधिकारियों को वार्षिक डिमांड के अनुसार सभी प्रकार की दवाइयों का स्टाफ रखने के निर्देश देते हुए लैब उपकरण आदि का जायजा लिया। साथ ही वार्डों में जाकर सफाई व्यवस्थाओं का मुआयना किया।

इस दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सिंगरावट में व्यवस्थाएं संतोषजनक नही मिलने पर चिकित्सा अधिकारी प्रभारी को पांच दिवस में सुधार करने के निर्देश दिए। उप स्वास्थ्य केन्द्र गणेशपुरा व लोसल छोटी की व्यवस्थाएं के स्वास्थ्य कर्मियों को भी पांच दिवस में व्यवस्थाओं में सुधार करने हेतु पाबंद किया है।

गणेशपुरा में सीएचओ बिना अनुपस्थित मिली, उसे कारण बताओं नोटिस दिया गया है। वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र धोद में सेक्टर मीटिंग में सभी कार्मिकों को समय पर अपने अपने निर्धारित लक्ष्यों को शत प्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश दिए और स्वास्थ्य केंद्रों पर समस्त प्रकार की दवाइयां, जांच उपकरण और सफाई व्यवस्था सुचारू रखने के निर्देश दिए और समय पर ई केवाईसी पूर्ण करने के निर्देश दिए।