Posted inChuru News (चुरू समाचार), Health News (चिकित्सा समाचार)

चुरू में अन्तर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस मनाया

 भरतिया अस्पताल में फ्लोरेंस नाईटेंगल की जयन्ती पर अन्तर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस को मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नर्सेज एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सुमेर सिहाग ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ पीएमओं डॉ.जेएन खत्री, सीएमएचओं डॉ.मनोज शर्मा, आरसीएचओं डॉ.सुनील जान्दू, डॉ.एफएच गौरी आदि ने फ्लोरेंस नाईटेंगल के चित्र के आगे दीप प्रज्जवलित कर किया। वक्ताओं ने फ्लोरेंस नाईटेंगल को त्याग, तपस्या और बलिदान की मूर्ति बताया।