Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

सीएमएचओ डॉ निर्मल सिंह ने किया चिकित्सा संस्थाओं का निरीक्षण

सीकर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ निर्मल सिंह ने रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नेछवा और फतेहपुरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओ का जायज़ा लिया। बच्चों पोलियो की खुराक पिलाकर उप पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने चिकित्सा संस्थान में दवाइयों की उपलब्धता, मुख्यमंत्री जांच योजना के तहत की का रही जांचे, उपकरणों की स्तिथि और आमजनों को दी जा रही सेवाओ व सुविधाओं का जायज़ा लिया। इस मौके पर उन्होंने 30 साल से अधिक आयु के लोगों की एनसीडी स्क्रीनिंग करने व निःशुल्क दवा के तहत दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।