Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

कोरोना बड़ा जालिम है तो हम भी जिद्दी है पंद्रह दिनों बाद फिर से लडूंगा जंग – तनसुख

कोरोना से जंग जीत कर घर आने पर किया स्वागत

दांतारामगढ़, [लिखा सिंह सैनी ] दांता कस्बे का तनसुख मुंडोतिया पुत्र कानाराम  कोरोना माहमारी  में एसएमएस  के  कोविड सेंटर  चरक भवन  में कोरोना ओपीडी  में जहां  पर कोरोना के मरीजो के  सम्बधित सभी कार्य होते है, वहां पर नर्सिंग इंचार्ज के पद पर दिनरात ड्यूटी करते हुए स्वयं ही कोरोना पॉजिटिव हो गया । उन्होंने बताया की  हमेशा उनकी ड्यूटी के बाद सैंपलिंग होती है तो दस मई को रिपोर्ट पॉजिटिव आई  तो सात दिनों तक  एसएमएस हॉस्पिटल में  भर्ती था। जांच के बाद फिर  रिपोर्ट नेगेटिव आयी। इसके बाद तनसुख को  पन्द्रह दिन का होम क्वारांटाइन दिया गया तो सोमवार को घर आने पर तनसुख का आरएएस अधिकारी बंसीधर ने स्वागत किया गया । इस दौरान तनसुख को   घर पर 15 दिनों तक सावधानी पूर्वक रहना है फिर वापिस उनकी जांच की जाएगी । रिपोर्ट नेगेटिव आने के  बाद में वो फिर से कोरोना योद्धा बनकर सेवाएं प्रदान करेगा । तनसुख का कहना है की   कोरोना बडा़ जालिम है , तो हम भी जिद्दी है । कोरोना को खत्म कर के ही दम लेगें । कोरोना से डरना नहीं  है लड़ना हें ।