Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

कोरोना महामारी से बचाव के लिए बांटे फेस मास्क

ग्राम पंचायत जाजोद में

जाजोद, [अरविन्द कुमार ] ग्राम पंचायत जाजोद में वीरेंद्र लाटा एंव सुरेश सैन द्वारा कोरोना वायरस से बचाव के लिए आज राजकीय सामुदायिक स्वास्थय केंद्र जाजोद के चिकित्सको की टीम को फेस मास्क बांटे गए।इस दौरान वीरेंद्र लाटा व सुरेश सैन ने मजदूरी करने वाले श्रमिकों को भी फेस मास्क बांटे।चिकित्सक प्रभारी देवेन्द्र लाटा ने ग्रामीणों को समय-समय पर हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने और हाथ धोने की अपील की।वीरेंद्र लाटा ने बताया की अभी तक 500 मास्क वितरण किये गए हे और जैसे-जैसे मास्क तैयार होंगे वेसे वेसे मास्क वितरण किए जाएंगे।इस अवसर पर केदार मल लाटा , नाथूलाल शास्त्री,चिकित्सक प्रभारी देवेन्द्र लाटा आदि लोग उपस्तिथ थे।