Posted inChuru News (चुरू समाचार), Health News (चिकित्सा समाचार)

कोरोना ने एक बार फिर दी अपनी दस्तक

शहर के वार्ड संख्या 41 निवासी 28 वर्षीय युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] क्षेत्र में कोरोना ने एक बार फिर अपनी दस्तक दी है। शहर के वार्ड संख्या 41 निवासी 28 वर्षीय युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया तथा उक्त युवक के परिजनों के गुरुवार को सैंपल भी लिए हैं। अजीतसरिया यूपीएचसी के डॉ चांदरतन अग्रवाल ने बताया कि वार्ड संख्या 41 निवासी युवक महाराष्ट्र में काम करता है। 30 दिसंबर को महाराष्ट्र से वह गोवा गया तथा एक जनवरी को वापिस महाराष्ट्र आ गया। उसके बाद चार जनवरी को वह महाराष्ट्र से ट्रेन में सवार होकर बीकानेर पहुंचा, जहां पर उसका सैंपल लिया गया। जांच रिपोर्ट गुरुवार को पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया। स्वास्थ्य कर्मी राजेंद्र कानखेड़िया ने युवक व उसके पिता के सैंपल लिए हैं।