Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

किराणा स्टोर से अवधि पार 15 किलो नमकीन नष्ट करवाई

सीकर, चिकित्सा विभाग की ओर से सोमवार को शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत सेवद बडी क्षेत्र में कार्रवाई की। इस दौरान विनायक होटल एण्ड रेस्टोरेंट यहां से सोयाबिन तेल, ओम भंडार के यहां से नमक, रामदेव किराणा एण्ड जनरल स्टोर से हल्दी पाउडर, शिव गृह उद्योग रिफाइंड सोयाबिन तेल, श्री विनायक टेडिंग कम्पनी के यहां मिर्च पाउडर व गुड, श्री बालाजी डेयरी के यहां से घी और मावा के सैम्पल लिए गए। वहीं गोपाल किराणा स्टोर से यहां से अवधि पार 15 किलो नमकीन नष्ट करवाई गई।