Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

धीरजपुरा ने डीएम को साठ पीपीई किट किये भेंट

कीमत लगभग सवा लाख रुपये है

दांतारामगढ़, [लिखा सिंह सैनी ]राजेंद्र धीरजपुरा ने जिला कलेक्टर महोदय को 60 पीपीई किट एवं 60 एन 95 मास्क प्रदान किए। राजेंद्र धीरजपुरा ने बताया कि इस सामग्री की कीमत लगभग सवा लाख रुपये है। इस अवसर पर भाजपा टीम के इन्द्रा चौधरी , प्रभु सिंह गोगावास व राजेश चेजारा उपस्थित रहे ।कलेक्टर महोदय ने राजेन्द्र धीरजपुरा व भाजपा के इस योगदान के लिए आभार प्रकट किया।