Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

जिला कलेक्टर ने किया वैक्सीनेशन कार्य का औचक निरीक्षण

एसके स्कूल, मारू स्कूल में

सीकर, जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने मंगलवार को शहर में एसके स्कूल, मारू स्कूल में पहुंच कर औचक निरीक्षण कर कोविड वैक्सीनेशन की व्यवस्थाएं देखी। जिला कलेक्टर चतुर्वेदी ने इस दौरान बताया कि 15 से 18 वर्ष के जो भी बच्चे है उनकों वैक्सीनेशन किया जायेगा और जिले में कही भी वैक्सीनेशन की कमी नहीं आने दी जायेगी। निरीक्षण के दौरान उन्होंने एसके स्कूल और मारू स्कूल के विद्यार्थियों को कोविड वैक्सीनेशन की जानकारी दी और बच्चों को वैक्सीनेशन के लाभ बतायें और बच्चों से कहा की आपकों वैक्सीनेशन से डरना नहीं है यह आपकी सुरक्षित रखने के लिए लगाया जा रहा है, जिससे बच्चों ने आत्म विश्वास पाकर सभी ने कोरोना वैक्सीनेशन की डोज लगवाई । जिला कलेक्टर ने मारू स्कूल में भी बालिकाओं का वैक्सीनेशन करवाने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान सीकर एसडीएम गरिमा लाटा, व्याख्याता पुरूषोतम लाल स्वामी, आरसीएचओ डाॅ. निर्मल सिंह, एसके स्कूल के प्रधानाचार्य मनोज कुमार शर्मा, मारू स्कूल की प्राचार्या विनिता शर्मा उपस्थित रहें।