Posted inChuru News (चुरू समाचार), Health News (चिकित्सा समाचार)

दो वार्डों की छह गलियां सीज, पुलिस जाप्ता तैनात, रोकी लोगों की चहल-पहल

कोरोना विस्फोट के बाद धारा 144

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] रतनगढ़ में हुए कोरोना विस्फोट के बाद दो वार्डों की छह गलियों को सीज किया गया है। शहर के वार्ड संख्या तीन की दो एवं वार्ड संख्या 26 की चार गलियों को प्रशासन द्वारा सीज करते हुए यहां पर धारा 144 लगाई गई है। उक्त क्षेत्र में आने वाली समस्त दुकानों को भी बंद करवा दिया गया है। वहीं पुलिस जाप्ता भी तैनात किया गया है। प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों ने इन क्षेत्रों का दौरा कर जवानों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। साथ ही इन गलियों में रहने वाले लोगों से प्रशासन ने घर में ही रहने का आह्वान किया है।