ड्रग अधिकारी चंद्रकांत शर्मा व जितेंद्र तंवर का किया अभिनंदन

रतनगढ़ केमिस्ट एसोसिएशन द्वारा

रतनगढ़, रतनगढ़ केमिस्ट एसोसिएशन द्वारा स्थानीय भरतिया सामुदायिक भवन में चूरू जिले के ड्रग अधिकारी चंद्रकांत शर्मा के राजस्थान फार्मेसी काउंसिल चुनाव में निर्वाचित होने व जितेंद्र तंवर को राज्य सरकार द्वारा लगातार दूसरी बार राजस्थान फार्मेसी काउंसलिंग में सदस्य मनोनीत होने पर स्वागत अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर नव पदस्थापित ड्रग अधिकारी सुभाष भुटरेजा व अमित शर्मा का भी स्वागत किया गया। ड्रग अधिकारियों को प्रतीक चिन्ह, शॉल, श्रीफल व पुष्प माला पहनाकर अभिनन्दन किया। एसोसिएशन के सचिव मनोज जोशी ने सभी मंचस्थ व आगन्तुकों का शाब्दिक स्वागत किया। आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए चतुर्भुज गोस्वामी ने कहा कि वर्तमान समय में दवा विक्रेताओं की परिस्थितियां परिवर्तन हो रही है। केमिस्ट बंधु मानवता को मध्य नजर रखते हुए सेवा के लिए कार्य करें व आपसी सामंजस्य बनाए रखें। चूरू जिला केमिस्ट एसोसिएशन के संरक्षक व समारोह के विशिष्ट अतिथि ओम मंगलहारा ने भी समारोह को संबोधित किया। कार्यक्रम के अध्यक्ष व एसोसिएशन के संरक्षक हरिशंकर शर्मा व अध्यक्ष मनोज बैद ने भी सभी का आभार प्रकट किया। समारोह समापन के पश्चात नगर केमिस्ट एसोसिएशन के सदस्य रहे ओमप्रकाश चोटिया को सभी ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी।