Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

एक दिवसीय चिकित्सा शिविर का आयोजन

चिकित्सा शिविर में 50 लोग हुए लाभान्वित

जाजोद,[अरविन्द कुमार] ग्राम पंचायत ठिकरिया के राजस्व ग्राम सामोता का बास में एक दिवसीय चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ। मेल नर्स शशिकांत शर्मा ने बताया कि शिविर में डॉ. सीताराम चौधरी एवं आरबीएसके टीम ने अपनी सेवाएं दी। चिकित्सा शिविर में 50 लोगों की जांच कर निशुल्क दवा दी गई। शिविर में सरपंच प्रतिनिधि ओम प्रकाश पूनिया का सक्रिय सहयोग रहा