Posted inChuru News (चुरू समाचार), Health News (चिकित्सा समाचार)

खाद्य सुरक्षा टीम ने लिये वस्तुओं के सैम्पल

चिकित्सा विभाग की टीम ने रतनगढ़ शहर में की कार्रवाई

चूरू, ‘शुद्ध आहार- मिलावट पर वार‘ अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण आयुक्त के निर्देशानुसार गुरुवार को चिकित्सा विभाग की टीम ने रतनगढ़ शहर में होटल और रेस्टोरेंट से नमूने संगृहीत किए।

सीएमएचओ डॉ मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी फूलसिंह बाजिया, धर्मवीर , निर्मल कुमार महर्षि की टीम ने झंकार होटल से रिफाइंड सोयाबीन तेल, पवन होटल से रिफाइंड सोयाबीन तेल और रतनमहल होटल से लाल मिर्च पाउडर के सैम्पल लिए। सभी सैम्पलों को जांच के लिए जयपुर खाद्य प्रयोगशाला में भेजा गया है। रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान व्यापारियों को खाद्य वस्तुओं को ढककर, स्वच्छ रखने के लिए पाबंद किया गया तथा खाद्य लाइसेंस को प्रतिष्ठान में प्रदर्शित करने की हिदायत दी गई।