Posted inChuru News (चुरू समाचार), Health News (चिकित्सा समाचार)

गर्भवती महिलाओं के हुए टीकाकरण, बच्चों को डायरिया से बचाव का दिया संदेश

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से

चूरू, जिले में आज गुरूवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से मातृ शिशु स्वास्थ्य एवं पोषाहार दिवस पर टीकाकरण से गर्भवती महिलाओं व बच्चों को बीमारियों से बचाव का संदेश दिया गया। इस दौरान डायरिया, एनिमिया से बच्चों को मुक्त करवाने के लिये चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से नौनिहालों को ओआरएस का घोल और जिंक की गोली दी गई। सीएमएचओ डॉ. भंवरलाल सर्वा ने बताया कि अभियान को लेकर जिले के सभी चिकित्सा संस्थान पर ओआरएस कॉर्नर बनाकर आमजन को डायरिया व एनिमिया से जागरूक किया जा रहा है। इसके अलावा कोरोना जागरूकता अभियान के तहत बचाव के लिये गर्भवती महिलाओं को दो गज की दूरी रखने, मॉस्क पहनने व बार-बार हाथ धोने का संदेश दिया गया। डॉ. सर्वा ने बताया कि एमसीएचएन डे पर चिकित्सा अधिकारियों ने टीकाकरण सेशन का निरीक्षण किया।