Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को किया रवाना

मासिक पोषण अभियान के तहत

श्रीमाधोपुर, [अमरचंद शर्मा ] पंचायत समिति परिसर में मासिक पौषण अभियान के तहत जागरूकता रैली निकली गई। रैली को एसडीएम लक्ष्मीकांत गुप्ता, सीडीपीओ पुष्पा सिंह ने हरि झंड़ी दिखाकर रवाना किया। सीडीपीओ पुष्पा सिंह ने बताया कि सितंबर माह को पोषण माह के रूप मे मनाया जा रहा है,जिससे महिलाओं को कुपोषण के बारे में जागरूक किया गया। पोषण अभियान के तहत एनीमिया की रोकथाम के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने नगर में रैली निकाल नागरिकों में जागरूकता का प्रयास किया। इस दौरान विभिन्न स्लोगन के माध्यम से गर्भवती व धात्री महिलाएं, नवजात शिशु, बच्चे एवं किशोरियों के उचित पोषण पर जोर दिया गया।इस दौरान महिला सुपरवाइजर आशा बुडानिया ,रोहिताश वर्मा,किरण मीणा,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता,आशा सहयोगिनी सहित ऑफिस स्टाफ मौजूद था।