सीकर, जिले में भीषण गर्मी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों का जायजा लेने के लिए जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ विशाल सिंह ने दांता और बाय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (CHC) का निरीक्षण किया।
लू से बचाव की व्यवस्थाएं देखीं
निरीक्षण के दौरान लू तापघात से बचाव, ठंडे पेयजल की उपलब्धता, प्राथमिक उपचार की दवाइयां, और स्वच्छता की स्थिति की समीक्षा की गई। डॉ सिंह ने बताया कि गर्मी से प्रभावित मरीजों को तत्काल राहत देने के लिए केंद्रों को एलर्ट मोड पर रखा गया है।
गर्भवती महिलाओं और नवजातों पर विशेष ध्यान
डॉ सिंह ने पीसीटीएस सॉफ्टवेयर के माध्यम से एएनएम की ड्यू सर्विसेज का विश्लेषण कर गर्भवती महिलाओं की समय पर जांच (ANC) और हाई रिस्क मामलों की पहचान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने संस्थागत प्रसव को प्राथमिकता देने पर भी बल दिया।
टीकाकरण और कोल्ड चैन का निरीक्षण
निरीक्षण के दौरान यूविन पोर्टल, टीकाकरण लाभार्थियों का पंजीकरण, कोल्ड चैन प्वाइंट पर वैक्सीन संधारण, और मीजल्स-रूबैला उन्मूलन अभियान की प्रगति की जानकारी ली गई। उन्होंने टीकाकरण का शत प्रतिशत डाटा अपलोड करने को कहा।
स्वच्छता और स्टाफ की उपस्थिति पर फोकस
डॉ सिंह ने वार्ड, लेबर रूम, एनबीएसयू की स्थिति, उपकरणों का रखरखाव और चिकित्सा स्टाफ की उपस्थिति का भी निरीक्षण किया। सीएचसी बाय के चिकित्सा प्रभारी और स्टाफ को लेबर रूम की स्थिति सुधारने और संस्थागत प्रसव बढ़ाने के निर्देश दिए गए।
राष्ट्रीय कार्यक्रमों की भी समीक्षा
निरीक्षण में आरसीएच कार्यक्रम समेत सभी राष्ट्रीय स्वास्थ्य योजनाओं की प्रगति पर भी ध्यान दिया गया। हैड काउंट सर्वे के अनुसार प्रीरजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को भी मजबूत करने के निर्देश दिए गए।