Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

बायोमैट्रिक उपस्थिति की सूचना भिजवाने के निर्देश

सीएमएचओ डाॅ निर्मल सिंह ने सभी बीसीएमओ, पीएमओ को दिए निर्देश

सीकर, 1 राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले के सभी चिकित्सा संस्थानों में बायोमैट्रिक मशीन से उपस्थिति अनिवार्य कर दी गई है। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ निर्मल सिंह ने जिले के सभी बीसीएमओ, जिला अस्पतालों के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी व शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के प्रभारी अधिकारियों को निर्देशत दिए गए। सीएमएचओ डाॅ निर्मल सिंह ने बताया कि अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती सुभ्रा सिंह के निर्देशानुसार सभी चिकित्सा संस्थानों पर अधिकारियों व कार्मिकों की बायोमैट्रिक मशीन के माध्यम से उपस्थिति दर्ज करने के लिए सभी अधिकारियों व कार्मिकों को पाबंद किया गया है।

इसी संबंध में सभी जिला अस्पताल, उप जिला अस्पताल के पीएमओ, बीसीएमओ व शहरी कार्यक्रम प्रबंधक से उनके अधीन संचालित चिकित्सा संस्थानों में बायोमैट्रिक मशीन से उपस्थिति दर्ज करने का प्रमाण पत्र भिजवाने के निर्देश दिए है।