Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

योजना से जुड़े अस्पतालों को स्पेशलिटी सुविधा व डॉक्टरों के नाम डिसप्ले करना अनिवार्य

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना

सीकर, राज्य सरकार की मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से जुड़े सभी अस्पतालों में लाभार्थियों को उनमें किस तरह के स्पेशलिस्ट चिकित्सक मौजूद हैं और कौन कौन सी सुविधाएं उपलब्ध है। इससे संबंधित जानकारी आमजन को उपलब्ध करवानी होगी। ताकि लाभार्थियों को उक्त जानकारी मिल सके।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ निर्मल सिंह ने बताया कि लाभार्थियों को स्पेशलिस्ट चिकित्सक व अस्पताल में कौन कौनसी सुविधाएं उपलब्ध है कि जानकारी नहीं होने से कई बार उनको परेशानी का सामना भी करना पडता है। इसको देखते हुए सरकार के निर्देशानुसार अब योजना से जुडे सरकारी व प्राइवेट अस्पताल में चिरंजीवी योजना के तहत कौन कौन सी स्पेशलिटी सुविधाएं उपलब्ध और कौन कौन से चिकित्सक उससे संबद्व हैं इससे संबंधित जानकारी वाले डिस्पले बोर्ड अस्पताल में लगवाने होंगे।योजना से संबंद्व अस्पताल के प्रवेश द्वार, लिफट और सीढियों के सामने सहित सभी प्रमुख स्थानों पर इस तरह की जानकारी से संबंधित बोर्ड लगवाने अनिवार्य है, लेकिन हाल ही में कुछ अस्पतालों के निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि निर्धाति फार्मेट में जानकारी प्रदर्शित करने वाले बोर्ड या तो लगे नहीं है या उनमें जानकारी पूरी नहीं है।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ निर्मल सिंह ने जिले के सभी सरकारी अस्पतालों के चिकित्सा अधिकारी प्रभारियों और योजना से सम्बद्व प्राइवेट अस्पताल संचालकों को ये बोर्ड प्रदर्शित करने के निर्देश दिए है।