Posted inChuru News (चुरू समाचार), Health News (चिकित्सा समाचार)

जिले में 09 नये कोरोना पाजीटिव

7 हुये नेगेटिव

चूरू, जिले में मंगलवार को मिली जांच रिपोर्ट में 09 नये कोरोना पाजीटिव आये है। इसी तरह जांच रिपोर्ट में 07 जने पाजीटिव से नेगेटिव हुये है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. भंवरलाल सर्वा ने बताया कि जिले में मंगलवार को जारी जांच रिपोर्ट में सुजानगढ के वार्ड 35 के 05, सरदारशहर के मांगासर का 01, चूरू के वार्ड 17 के 01, खण्डवा व कुुणसीसर का एक-एक व्यक्ति कोरोना पाजीटिव पाया गया हैं। इसके अलावा राजगढ़ का 07 व्यक्ति जांच रिपोर्ट में पाॅजीटिव से नेगेटिव पाया गया है।