Posted inChuru News (चुरू समाचार), Health News (चिकित्सा समाचार)

कोविड स्वास्थ्य सहायकों का शहीद स्मारक पर 11वे दिन भी धरना जारी

लम्बे समय से विभिन्न मांगो को लेकर जारी है विरोध, आंदोलन मे पहुंचे कार्मिक

जयपुर/चूरू, [सुभाष प्रजापत ] प्रदेश के 28 हज़ार से ज्यादा पदो पर कार्यरत कोविड स्वास्थ्य सहायको को शहीद स्मारक पर 11वे दिन भी धरना जारी रहा। 5 सहायक पिछले 6 दिनों से आमरण अनशन पर है। कोविड स्वास्थ्य सहायक प्रदेश कार्यकारिणी प्रदेश सचिव रणवीर चोपड़ा पिछले 11 दिनों से धरने पर बैठे हैं प्रवीण महिया, सूर्यप्रकाश, प्रद्युम्न, नरेश सैनी, बालकिशन, श्रवण जाट, आदि धरने पर बैठे है जिन्होंने ने चुरू जिले मे ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रो मे अपनी सेवाएं दी और कोरोना पर विजय हासिल की। अब कोरोना ख़त्म हो गया तो सरकार ने सेवाएं समाप्त कर दी। जो की न्यायोचित नहीं है. हमारी सरकार से मांगे है की विषम परिस्थितियों मे सरकार का साथ देने वाले इन सभी को सरकार काम पर वापस ले। इन को संविदा केडर मे वापस लिया जाये। इनकी सेवाएं नियमित रखी जाये। तेज गर्मी मे चल रहे धरने को जल्दी समाप्त करे, इसके अलावा कार्मिकों ने विभिन्न मांगो को पूरा करने की भी मांग की है इस दौरान उन्होंने कहा की अगर उनकी मांगो को पूरा नहीं किया तो आंदोलन और उग्र होगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार कार्मिको की और से 11 दिनों से धरना प्रदर्शन किया जा रहा है।