12 से 14 वर्ष आयु वर्ग के नौनिहालों का कोविड वैक्सीनेशन शुरू

जिला मुख्यालय पर राजकीय श्री कल्याण स्कूल में हुआ शुभारंभ

सीकर, प्रदेश में बुधवार से 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों का कोविड टीकाकरण शुरू हुआ। इस आयु वर्ग के टीकाकरण अभियान की शुरूआत जिला स्तर पर राजकीय श्री कल्याण सीनियर सैकण्डरी स्कूल में हुई। यहां अतिरिक्त जिला कलेक्टर धारा सिंह मीणा की अध्यक्षता में समारोहपूर्वक टीकाकरण कार्य का शुभारंभ हुआ। इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलक्टर धारा सिंह मीणा ने कहा कि कोविड महामारी की रोकथाम व बचाव के लिए वैक्सीनेशन अत्यंत जरूरी है। अलग-अलग चरणों में निर्धारित आयु वर्ग के कोविड टीकाकरण किया जा रहा है। अब 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों का टीकाकरण शुरू किया गया है, इसे भी निर्धारित माइक्रो प्लानिंग के मुताबिक सफल किया जाए। एसडीएम गरीमा लाटा ने कहा कि वैक्सीन के जरिए ही हम कोरोना जैसी महामारी को मात दे सकते हैं, इसलिए सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक निर्धारित आयु वर्ग में हर व्यक्ति व बच्चे को टीका जरूर लगवाना चाहिए। इस टीकाकरण अभियान में सीकर प्रदेशभर में अव्वल रहा है। इस प्रगति को उक्त आयु वर्ग में बरकरार रखा जाएगा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय चौधरी ने बताया कि 2010 तक जन्मे 12 से 14 वर्ष के सभी बच्चे निर्धारित स्थलों पर वैक्सीन लगवा सकते हैं। अभिभावक ऑफलाइन या ऑनलाइन दोनों तरह से रजिस्ट्रेशन करवाकर बच्चों को वैक्सीन लगवा सकते हैं। जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. निर्मल सिंह ने बताया कि 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों को कार्बिवैक्स वैक्सीन लगाई जा रही है। प्रथम एवं द्वितीय डोज के मध्य 28 दिन के अन्तराल रखा जायेगा। बच्चों के वैक्सीनेशन कार्य के लिए विभाग की ओर से कार्य योजना बनाई गई। इसके तहत पहले सरकारी स्कूलों में और इसके बाद प्राइवेट स्कूलों में बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा। वहीं 60 वर्ष से अधिक आयु के सभी व्यक्तियों को भी 16 मार्च से कोविड वैक्सीन (कोविशील्ड एवं कोवैक्सीन) की प्रिकॉशन डोज लगाई जा रही। कोविड वैक्सीन की द्वितीय डोज लगने के 9 माह के बाद ही प्रिकॉशन डोज लगाई जाएगी। 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों के कोविड टीकाकरण अभियान की जिला स्तरीय शुरूआत कार्यक्रम में डीपीएम प्रदीप चाहर, जिला आईईसी समन्वयक कमल गहलोत, मेलनर्स रणजीत बुडानिया तथा कई स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।