Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

फतेहपुर में लाइसेंस रजिस्ट्रेशन शिविर 14 जुलाई को

नए खाद्य लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन हेतु

सीकर, खाद्य सुरक्षा आयुक्त सुनील शर्मा व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी के निर्देशानुसार 14 जुलाई को फतेहपुर शहर में नए खाद्य लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन हेतु व्यापार संघ के सहयोग से कैंप का आयोजन किया जाएगा। उपखंड के सभी शहरी ग्रामीण खाद्य कारोबारियों से निवेदन है कि कैंप में अधिक से अधिक संख्या में पधार कर अपने नए खाद्य लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन बनवाएं। कैंप में अप्लाई करने के बादतुरंत लाइसेंस रजिस्ट्रेशन जारी कर मौके पर ही प्रदान किए जाएंगे। लाइसेंस रजिस्ट्रेशन शिविर का आयोजन खाद्य फतेहपुर के अग्रसेन भवन में सुबह 10:00 से 5:00 बजे तक किया जाएगा, जिसमे एफएसओ रतन गोदारा व मदन बाजियां की टीम द्वारा लाइसेंस बनाएं जाएंगे।