Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

लायंस क्लब सीकर ने मरीजों को फल वितरित किए

लायंस क्लब सीकर डिलाइट ने आज शुक्रवार को जुनून सेवा सप्ताह हमदर्द के तहत कल्याण सर्किल स्थित एसके अस्पताल के वार्डों में जाकर मरीजों को ताजा फल वितरित किए तथा उनका हालचाल पूछा। कार्यक्रम संयोजक लायन अमित पहारिया एवं विकास अग्रवाल ने बताया की सुबह-सुबह अगर मरीज फल खाये तो वह जल्दी स्वस्थ होते है। इस दौरान क्लब अध्यक्ष अरविंद मित्तल, सचिव कृष्ण बिदावतका, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रवीण जालान, उपाध्यक्ष योगेश पटवारी, नितिन अग्रवाल, अनुराग गोयल, नितिन सराफ, राजकुमार अग्रवाल, दीपिका गोयल, नवीन अग्रवाल आदि मौजूद रहे।