Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

22 चयनित चिकित्सकों की सूची जारी

सीकर, चिकित्सा विभाग की ओर से वाॅक इन इन्टरव्यू के बाद यूटीबी बेसिस पर चयनित चिकित्सकों की सूची जारी की गई है। विभाग की ओर से 22 चयनित चिकित्सकों की सूची जारी की गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ निर्मल सिंह ने बताया कि चयनित सूची में सामान्य श्रेणी के दस, ओबीसी के छह, एससी श्रेणी के तीन, ईडब्ल्यूएस के दो तथा एक एमबीसी श्रेणी का अभ्यर्थी है। उन्होंने बताया कि विभाग की ओर से जारी की सूची में डाॅ सुनीता कुमारी, डाॅ प्रियंका, डाॅ मोहीनिश कुमार ढाका, नीता वर्ता, सुनीता लाम्बा, अक्षिता, यशराज चैधरी, सुरेश चैधरी, मोहम्मद इरफान, राहुल सैनी, शलीनी पूनिया, डिम्पल ओला, कृतिका चैधरी, रोहित कुडी, दीपक महरिया, अनिता, भानुमति खारिया, राहुल वर्मा, पूजा वर्मा, मानिका सर्राफ, अंजली धाबाई और विशाल शर्मा का यूटीबी बेसिस पर चयन किया गया है। उक्त विभाग के फेसबुक पेजा आईईसी हैल्थ डिपांटमेंट सीकर, ट्वीटर एनएचएम सीकर, इंटाग्राम सीकर आईईसी पर उपलोड की चुकी है। सूची विभाग के उक्त सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर देखी जा सकती है।