Posted inChuru News (चुरू समाचार), Health News (चिकित्सा समाचार)

सीएमएचओ सहित चिकित्सा अधिकारियों ने किया चिकित्सा संस्थानों का औचक निरीक्षण

अनुपस्थित कार्मिकों को किया नोटिस जारी

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] चिकित्सा विभाग की ओर से गुरूवार को जिला स्तरीय चिकित्सा अधिकारियों ने चिकित्सा संस्थानों पर औचक निरीक्षण किया। सीएमएचओ डाॅ. मनोज शर्मा ने बताया कि औचक निरीक्षण में सीएचसी दाउदसर में दस स्टाफकर्मियों में एक महिला कार्मिक ही उपस्थित मिली। इसके बाद सीएचसी भालेरी पर निरीक्षण किया गया। भालेरी में चार कार्मिक बिना सूचना के अनुपस्थित मिले। अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सीएचसी सांखू का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कनिष्ठ सहायक अनुपस्थित मिले। चिकित्सा संस्थानों पर बिना सूचना अनुपस्थित मिले कार्मिकों को नोटिस जारी किया गया है। गौरतलब है कि चिकित्सा विभाग के राज्य स्तरीय निर्देष पर सभी जिलास्तरीय चिकित्सा अधिकारियों की टीम ने चिकित्सा संस्थानों का निरीक्षण कर मौके से ही रिपोर्ट निदेशालय को भेजी गई।सीएमएचओ डाॅ. मनोज शर्मा ने बताया कि सीएचसी दाउदसर में सुबह नौ बजे निरीक्षण के दौरान चिकित्सा संस्थान में एलएचवी उपस्थित मिली। इसके थोड़ी देर बाद नर्सिंग आफिसर व लैब टेक्निषियन पहुंचंे। हालांकि चिकित्सा संस्थान के चिकित्सा प्रभारी अवकाश स्वीकृत होने के कारण छुट्टी पर थे। चिकित्सा संस्थान पर प्रभारी सहित चार चिकित्सा अधिकारी नियुक्त है। अनुपस्थित कार्मिकों को नोटिस जारी किया गया है। निरीक्षण के दौरान दो संविदा कार्मिक भी अनुपस्थित मिले। इसी तरह सीएचसी भालेरी में चिकित्सा अधिकारी सहित चार कार्मिक अनुपस्थित मिले। बिना सूचना अनुपस्थित कार्मिकों को नोटिस जारी किया गया है। औचक निरीक्षण अभियान के दौरान अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. अहसान गौरी ने सीएचसी ददरेवा व सांखू का निरीक्षण किया। सीएचसी सांखू पर कनिष्ठ सहायक अनुपस्थित मिलने पर नोटिस जारी किया गया। उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ देवकरण गुरावा ने सीएचसी गोगासर व जिला क्षय रोग नियंत्रण अधिकारी डाॅ वेदप्रकाश ने सीएचसी सालासर का निरीक्षण किया। इस तरह चूरू बीसीएमओ ने यूपीएचसी अग्रसेन नगर, रतनगढ़ बीसीएमओ ने नौसरिया, सुजानगढ़ बीसीएमओ ने गोपालपुरा व मणौत सिटी, तारानगर बीसीएमओ ने बुचावास, सरदारषहर बीसीएमओ ने पूलासर व राजगढ़ बीसीएमओ ने सुलखनिया बड़ा चिकित्सा संस्थान पर औचक निरीक्षण किया।सीएमएचओ डाॅ. शर्मा ने बताया कि राज्य स्तर से मिले निर्देशानुसार चिकित्सा संस्थान पर चिकित्सा कार्मिकों की समय पर शत-प्रतिशत उपस्थिति, निशुल्क दवा व जांच योजना तथा मौसमी बीमारियों सेे बचाव व उपचार में की जा रही गतिविधियों तथा कोविड-19 माॅक ड्रिल के बारे में जानकारी ली गई।